बून्दी ।सावन मास में अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन महिला शाखा द्वारा लहरिया महोत्सव बून्दी स्थित निजी रिसोर्ट में सम्पन्न हुआ। लहरिया महोत्सव के अन्तर्गत समाज की सभी महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पारंपारिक लहरिया परिधान में सभी महिलाऐं सजसंवर कर कार्यक्रम में उपस्थित हुई। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रोजेक्ट डायरेक्टर नेहा मंत्री एवं रेणु बाहेती ने बताया कि लहरिया क्वीन का खिताब खुशबू कोठारी, फर्स्ट रनरप सिम्पल भण्डारी, सेकण्ड रनरप प्रियंका जाजू रही। बेस्ट ड्रेस का प्राईज रेणु बाहेती को दिया गया एवं मोस्ट इनोवेटिव इन्ट्रोडक्शन का अवार्ड सीमा गगरानी को दिया गया। कार्यक्रम का संचालन महिला शाखा महामंत्री रानू खण्डेलवाल ने कियां एवं कार्यक्रम में अंत में अध्यक्ष निधी गंगवाल ने उपस्थिति सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में मेनका जाजू, ख्याति भण्डारी, नन्दिनी विजय, अनिता जैन, जया झंवर, सीमा गुप्ता, कविता झंवर, रेखा झंवर, श्वेता भण्डारी, नेहा बाहेती, पूजा मून्दड़ा, रंजना जाजू, गीता मंत्री, कृतिका माहेश्वरी, गायत्री गुप्ता, भगवती समदानी, सुरभि खण्डेलवाल, सुधा विजयवर्गीय इत्यादि उपस्थित रहे।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं