विद्यालय पीपलदा जागीर मे तिरंगा रैली का आयोजन केशोरायपाटन
आज राज्य सरकार के दिशा निर्देशानुसार तिरंगा रैली का आयोजन किया गयाअध्यापक सत्यनारायण मीणा ने बताया की आज विद्यालय के समस्त स्टॉफ व बालक बालिकाओं के साथ मिलकर तिरंगा रैली निकली गई बच्चों द्वारा भारत माता की जय, झंडा उच्चा रहे हमारा आदि के उद्घघोष साथ विद्यालय से रेली चालू की गई और गाँव मे बाबा रामदेव मंदिर मे समाप्त की इस बीच बच्चों को देशभक्ति भावना से संबंधी बाते बताई गई इस अवसर पर प्रधानाध्यापक बालचंद सामरिया,तिरंगा रैली प्रभारी सत्यनारायण मीणा, रूचि चंद्रा,महावीर पंकज, प्रियंका, रेनू कुमारी व विद्यालय के समस्त छात्र मौजूद रहे!