बूंदी। वूमेंस क्लब द्वारा शनिवार को रोटरी क्लब बूंदी में लहरिया महोत्सव का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुवात अतिथियों ने शिव पार्वती की पूजा कर की । कार्यक्रम में पार्षद एवं कार्यक्रम संयोजक शांति सोनी ने गणेश वंदना की उसके उपरांत विभिन्न प्रतियोगिताये प्रारंभ हुई । कॉलोनी की महिलाओं ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा बहुत ही आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर अपनी प्रस्तुतियां दी । कार्यक्रम में निर्णायक कल्पना शर्मा एवं सुधा शर्मा रही  वरिष्ठ महिला  क्वीन प्रतियोगिता में श्रीमती मंजुला सोमानी एवं युवा महिला वर्ग में निधि सोमानी लहरिया क्वीन बनी । प्रतियोगिताओं में युगल वरिष्ठ महिला वर्ग में मंजू सोमानी एवं मंजू दाधीच प्रथम एवं नीता योगी एवं निर्मला गौतम तथा संतरा कंवर एवं सीमा सिंह संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रही  । युगल डांस युवा महिला वर्ग में निधि सोमानी और जया झंवर प्रथम  ,सामूहिक नृत्य में  जयमाला ग्रुप प्रथम एवं शैफाली जैन ग्रुप द्वितीय स्थान पर रहे । सरप्राइज गेम में प्रकाश शर्मा  और सीमा फ्लोड विजेता रही । सुंदर हथेलियां में कोमल शर्मा प्रथम ,शर्मिला अंदाज में नीलू राजानी प्रथम, एटीट्यूड जलवा में ममता गौतम प्रथम  फैशन का जलवा में हरशूल गौतम प्रथम एंड  गरिमा व्यास द्वितीय रही ,सुंदर हाथ  मेहंदी में रुक्मणी लाठी विजेता रही । बनी ठनी 16 श्रृंगार में रेखा सिंह विजेता रही । शिव पार्वती के ऊपर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ने महिलाओं ने  लहरियां का महत्त्व बताया ओपन नृत्य में कॉलोनी की समस्त महिलाओं ने झूम कर नृत्य किया।

दाधीच महिला मंडल ने भी रविवार को मनाया लहरिया उत्सव मनाया । गणेश वंदना से कार्यक्रम की  समाज संरक्षक डॉक्टर सुलोचना दाधीच व समाज अध्यक्ष स्वाती दाधीच ने कार्यक्रम की शुरुआत की। 
समाज प्रवक्ता समता दाधीच क्षारबाग ने बताया कि कार्यक्रम में  समस्त उपस्थित महिलाओं ने अपने अंदाज में कार्यक्रम की प्रस्तुति दी, इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी मीनाक्षी दाधीच, शिप्रा दाधीच, गरिमा दाधीच,  ने सरप्राइज गेम्स, युगल नृत्य, सामूहिक नृत्य, ओपन लहरिया डांस, लहरिया क्वीन प्रतियोगिता , फैशन का जलवा प्रतियोगिताये  आयोजित करवाई गई  कार्यक्रम में जज की भूमिका में सुनीता सोमानी , निकिता माथुर  रही। इस अवसर पर प्रतियोगिताओं में लहरिया क्वीन शशि दाधीच, स्टाइल लहरिया क्वीन में सुनीता दाधीच, बेस्ट लहरिया में मालती दाधीच, बेस्ट डांस में समता दाधीच व गुड्डी दाधीच, सरप्राइज में डा.सुलोचना दाधीच, इसी के साथ क्विज प्रतियोगिता में रश्मि दाधीच फनी डांस में तो हाई हील्स में राधिका दाधीच, कान की कनोतीया में कमलेश दाधीच क्विज की विजेता रही । गेम्स में मंजू दाधीच प्रथम व रुचि दाधीच द्वितीय स्थान पर रही। इस अवसर पर कार्यकारिणी द्वारा महिला मंडल में नए सदस्यों का भी माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी दाधीच ने किया।