कोटा! कोटा में पार्श्वनाथ अपार्टमेंट वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष द्वारा समिति के पैसे का गमन किया गया 28 जुलाई को कोषाध्यक्ष राजू सोनी को इसका पता चला 3 महीने से समिति के खाते में पैसा जमा नहीं हो रहा है तब 29 जुलाई को कोषाध्यक्ष राजू सोनी द्वारा योगेंद्र गुप्ता को पूछे जाने पर हिसाब सही ढंग से नहीं दिया गया सोसाइटी कार्यकारिणी के द्वारा दवाब बनाये जाने पर 1 अगस्त को योगेंद्र गुप्ता द्वारा समिति फंड में ₹300000 जमा करवाएं गए और कुछ हिसाब बाकी रहने की वजह से योगेंद्र गुप्ता के खिलाफ संबंधित थाना नांता में कोषाध्यक्ष राजू सोनी एवं कार्यकरिणी द्वारा एफआईआर दर्ज करवाई गई जिसको परिवाद के रूप में लिया गया जन आक्रोश होने पर सदस्यों ने मिलकर आमसभा का ऐलान किया गया 8 अगस्त को कोषाध्यक्ष राजू सोनी ने आम सभा आयोजित करने की अनुमति दी क्योंकि अध्यक्ष महोदय योगेंद्र गुप्ता द्वारा इसकी परमिशन नहीं मिल रही थी समिति के सभी सदस्यों के बीच आम सभा की गई और सबने अपनी सम्मति देकर योगेंद्र गुप्ता अध्यक्ष महोदय को अपने पद से इस्तीफा देने की बात कही क्योंकि योगेंद्र गुप्ता अध्यक्ष पद पर रहते हुए किसी को जवाब नहीं दे रहे थे और आमसभा में आने के लिए इंकार कर दिया आम सभा सदस्य द्वारा कोषाध्यक्ष द्वारा आयोजित करने पर उनको धमकी दी गई आखरी में जनता जनार्दन का फैसला सबके सामने रखा गया की अगर योगेंद्र गुप्ता ने अपने पद स इस्तीफा नही दिया तो सहकार भवन जाकर 2/3 मतो से उन्हें अध्यक्ष पद से हटा दिया जाएगा जिसके जिम्मेदार स्वयं योगेंद्र गुप्ता होंगे।