राजस्थान में बारिश का दौर लगातार जारी है. ऐसे में मौसम विभाग ने बारिश का आंकड़ा जारी किया है. आज तक राजस्थान में सामान्य से 39% अधिक बारिश दर्ज की गई है. जैसलमेर में सामान्य से 134% अधिक बारिश, दौसा में सामान्य से 107 प्रतिशत और टोंक में सामान्य से 105 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है. जबकि डूंगरपुर और बांसवाड़ा में सामान्य से 24% कम बारिश दर्ज की गई है. जबकि सिरोही में सामान्य से 20% बारिश कम हुई है. पिछले 24 घंटे के दौरान हुई बारिश के आंकड़े पर नजर डाली जाए तो करौली में 380 एमएम बारिश दर्ज हुई है. करौली में 15 इंच से अधिक बारिश दर्ज हुई है. निवाई में 137 MM जबकि श्रीमहावीरजी में 118 MM बारिश दर्ज हुई है. शाहबाद में 115,सीकरी में 108,सपोटरा में 95, हिंडौन में 93, टोंक तहसील में 95 MM बारिश दर्ज हुई है. प्रदेश में 15 स्थान पर भारी बारिश हुई है. सवाई माधोपुर के बौंली में 82, मलारना डूंगर में 64, वजीरपुर में 67, गंगापुर सिटी में 58, दौसा के रामगढ़ पचवाड़ा में 71, राहुवास में 45, करौली में 145, श्रीमहावीरजी में 90, सपोटरा में 83, जयपुर के आंधी में 58, तूंगा में 57 और केकड़ी 67 एमएम बरसात दर्ज की गई है.