सेवा भारती द्वारा रावतभाटा के सभी प्रकल्पों के विद्यार्थियों को शिव मंदिर बडोलिया के देव दर्शन वन विहार का कार्यक्रम के निम्मित मन्दिर का भ्रमण कराया गया जिसमें रावतभाटा में सेवा भारती संचालित प्रकल्पों के करीब 150 विद्यार्थियों ने मन्दिर दर्शन कर पूजा अर्चना आरती की जिसके बाद खेल प्रभारी अंजू कँवर प्रियंका डाबोडिया प्रियंका मेघवाल ने भारतीय खेल खिलाये जिसमे सतोलिया रस्सी कूद देशभक्ति गीतों पर अंताक्षरी एवं खो खो खेल खिलाये गये एवं भजन प्रभारी प्रकल्प शिक्षिका टीना कँवर रेणु त्यागी अंजू कँवर निकिता नायक ने सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी सभी ने मिलकर समरसता भोजन किया एवं बडोलिया मन्दिर के इतिहास के बारे में जानकारी तहसील उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र गोड़ ने दी शाम 3 बजे बाल संस्कार केन्द्र सिलाई केन्द्र महेंदी केन्द्र के भैया बहिनो ने मिलकर बडोलिया मन्दिर से श्री महापलेश्वर मन्दिर कोटा रोड़ तक भव्य विशाल कांवड़ यात्रा निकाली जिसमे सभी भोलेनाथ के भजनों पर झूमते हुए जयकारे लगाते हुए मन्दिर प्रांगण पहुँच पूजा अर्चना पंडित मंनोज शास्त्री ने करायी कांवड़ यात्रा का रास्ते मे पुष्पवर्षा एवं आतिशबाजी से जगह जगह स्वागत किया गया कांवड़ लेकर आये कांवड़ियों का अभिनंदन सेवा भारती के कार्यकर्त्ताओ ने तिलक लगाकर आरती कर के किया कांवड़ियों एवं उनके अभिभावकों ने भगवान भोलेनाथ का जल अभिषेक किया जिसके बाद महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया कांवड़ में बड़ी संख्या में बस्ती के सुनीता मेघवाल कुसुम नायक खुशी बेरवाल संतोष चौहान हिना नायक हेमा कुमारी भावना नायक काशिश कुमारी कृष्णादेवी गुड्डी काजल देवी कमलेश कुमार अनिल गुप्ता किशोर कुमार रविकुमार रामलाल भील चेतन मेघवाल मैदान सिंह भाटी श्रद्धालु उपस्थित रहे