स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय मुख्य समारोह की तैयारियों का रविवार को जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा और पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद ने निरीक्षण कर जायजा लिया। 

निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि समारोह आयोजन की सभी तैयारियां सुव्यवस्थित हो। समारोह स्थल पर साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाएं रहें। 

उन्होंने निर्देश दिए कि समारोह में सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन करने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं को किसी तरह की परेशानी नहीं आए। इसके लिए सभी व्यवस्थाएं रखी जावे।