बून्दी। शहीद राम कल्याण जन सेवा समिति बूंदी के तत्वाधान में शहीद राम कल्याण शर्मा के स्मारक पर 78वा शहीद दिवस पर पुष्पाजली अर्पित कर राम कल्याण अमर रहे के नारों से मनाया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि व शहीद रामकल्याण जनसेवा समिति के संरक्षक बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजली दी।
इस अवसर पर उन्हें याद करते हुऎ विधायक हरिमोहन शर्मा ने कहा की आवश्यकता इस बात की है की बूंदी के बेटे ने स्वतंत्रता आंदोलन के जुलूस का नेतृत्व करते हुऎ इसी स्थान पर अंग्रेजों की गोलियों से सामना किया तथा इस स्थान पर वह शहीद हुऎ। 11 अगस्त 1947 को वकील पैशे से स्वतंत्रता आंदोलन में शहीद हुऎ।
हम सबको उनके पद चिन्हों पर चलकर आज़ादी को बचाए रखने की अवश्यकता है।
इस पुष्पाजली कार्यक्रम में राहुल शर्मा, ओम प्रकाश गुप्ता, संजय गुप्ता, रामाशंकर भंडारी कपिल विजयावर्गीय, गजेंद्र सिंह सोलंकी, मो. रफिक, राघव शर्मा, मनीष गौतम डॉ. संपूर्णानंद शर्मा हरीमोहन चौहान, हुकूमचंद शर्मा, रमेश कुमार जैन, व शहीद राम कल्याण जन सेवा समिति के प्रवक्ता जेपी त्रिपाठी उपस्थित रहे।