बरसात के पानी ने थर्मल कॉलोनी के निवासियों को परेशानी में डाल दिया हे थर्मल ठेकेदार वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष आज़ाद शेरवानी ने बताया कि शॉपिंग सेंटर के चारों और बरसात के पानी से दुकानों, पोस्ट ऑफिस, सहकारी उपभोक्ता भंडार की दुकान, एस बी आई बैंक व ए टी एम बिल्डिंग सभी में भरा पानी भर गया हे पानी के भराव से सभी दुकानदार परेशान हो रहे हैं थर्मल कर्मचारी दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि यदि बारिश नहीं थमती हे और लगातार अभी भी जारी रहती हे तो थर्मल शोपिंग सेंटर के हालात बहुत ख़राब हो जायेंगे ऐसे में कल शायद कोई आ जा भी नही पाएगा थर्मल कॉलोनी से होकर निकलना भी मुश्किल होगा ये हालात थर्मल कालोनी से निकाली गई चम्बल रिवर फ्रंट की सड़क को कई फीट ऊंची कर देने से उत्पन्न हुए हें पानी की निकासी का उचित प्रबन्ध नहीं किया गया हे इसलिये पानी निकासी की व्यवस्था की जाये