जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा के निर्देशन में जिला प्रशासन & आयुर्वेद विभाग के संयुक्त तत्वावधान में संचालित योग फोर निरोगी बूंदी महाभियान के खेल संकुल में योग चिकित्सकों के निर्देशन में प्रतिदिन प्रातः 6बजे से 8 बजे तक नियमित रूप से योगाभ्यास करवाया जा रहा है, जिसमें आमजन के स्वास्थ्य में काफी सकारात्मक सुधार हो रहा है। महाभियान के समन्वयक डॉ सुनील कुशवाह ने बताया कि आज इसी महाभियान के तहत आयोजित किए जा रहे चरक सप्ताह के तहत इम्यूनिटी बढ़ाकर मौसमी बिमारियों से बचने के लिए 7 दिवसीय योग शिविर के दूसरे दिन सूक्ष्म व्यायाम,त्रिकोणासन, ताड़ासन,भुजंगासन, सूर्य-नमस्कार,कपालभाति, अनुलोम-विलोम प्राणायाम , ध्यान आदि का अभ्यास कराया गया। इस अवसर पर "मेरी रसोई मेरी सहेली" विषयक जागरूकता प्रपत्रों का विमोचन किया गया, जिसमें रसोईघर में मिलने वाले मसालों का सामान्य चिकित्सा उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी है।