बिहार में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज यात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बड़ा ऐलान किया है। प्रशांत किशोर ने 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर नए राजनीतिक दल के गठन के पहले कहा कि यदि उनकी पार्टी को बिहार की जनता मौका देगी, तो एक घंटे के अंदर शराबबंदी खत्म कर दी जाएगी। प्रशांत किशोर ने हाल में एक मीडिया संस्थान को दिए साक्षात्कार में यह दावा किया कि शराबबंदी के फैसले से कोई फायदा नहीं हुआ, बल्कि इससे नुकसान हुआ है। जन सुराज के मुखिया ने दावा किया कि 2025 में उनकी पार्टी सबको चौंकाकर सरकार बनाएगी। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि बिहार की राजनीति को वो अच्छे से जानते हैं और सभी पार्टी के साथ मिलकर उनको चुनाव लड़ा चुके हैं. प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में सीएम नीतीश कुमार जिस तरफ भी रहें, उनकी जेडीयू को मैक्सिमम 20 सीटें आएगी। जैसे ही बिहार के लोगों को तीसरा विकल्प खड़ा मिलेगा, ये सारे समीकरण भले ना टूटें लेकिन कमजोर जरुर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि नीतीश अगर 2025 में एनडीए का चेहरा बने रहते हैं तो जन सुराज के लिए इससे अच्छी बात कोई हो ही नहीं सकती। उन्होंने साक्षात्कार के दौरान दावा किया कि नीतीश कुमार के खिलाफ ही सबसे ज्यादा सत्ता विरोधी लहर है। अगर वो फिर से सीएम कैंडिडेट बने रहते हैं तो वो NDA की सबसे कमजोर कड़ी साबित होंगे।प्रशांत किशोर ने बिहार की राजनीति के बारे में कहा कि यहां एक वर्ग ऐसा है जो किसी भी हालत में लालू यादव को वोट नहीं दे सकता है और दूसरा वर्ग ऐसा है जो कितना भी लालू से नाराज हो, वो भाजपा या जदयू को वोट नहीं दे सकता। लोकसभा चुनाव 2024 में इसी का परिणाम दिखा।
चुनाव के पहले प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान- एक घंटे में शराबबंदी खत्म करेंगे, नीतीश की JDU को लेकर की हैरान करने वाली भविष्यवाणी
