*लायंस क्लब कोटा सेंट्रल का जीव दया अभियान - क्लब सदस्य ने गो सेवा कर मनाया अपना जन्म दिन*

*....✍ आज़ाद शेरवानी*

कोटा 10 अगस्त 2024, लायंस क्लब कोटा सेंट्रल द्वारा अपनी जनसेवा गतिविधि के तहत गौशाला में गायों के लिये हरे चारे व गुड की व्यवस्था की गई 

 अध्यक्ष मधु ललित बाहेती ने बताया कि लायंस डिस्ट्रिक के प्राइम प्रोग्राम जीव दया के अंतर्गत लायन राजकुमार कहालिया ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष में फिजूलखर्ची ना करते हुए केशोराय पाटन में श्री हरि गोशाला में गायों के लिये 3,000 रुपये की राशि देकर उनके भोजन का प्रबन्ध किया।