भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी कृतिका मिश्रा की शादी राजस्‍थान मुख्‍यमंत्री भजनलाल शर्मा के बेटे आशीष (अभिषेक) शर्मा के साथ होगी। IAS कृतिका मिश्रा और अभिषेक शर्मा की 5 अगस्‍त 2024 को यूपी के कानपुर में सगाई हुई है। कृतिका मिश्रा यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2022 में हिंदी माध्‍यम की टॉपर रही हैं। मूलरूप से कानुपर की रहने वाली कृतिका मिश्रा वर्तमान में बिहार कैडर में साल 2023 बैच की आईएएस हैं। आईएएस कृतिका मिश्रा और अभिषेक शर्मा की सगाई में सीएम की पत्‍नी गीता शर्मा समेत दोनों के करीबी रिश्‍तेदार शामिल हुए हैं। हालांकि खुद राजस्‍थान सीएम भजनलाल शर्मा शामिल नहीं हो पाए। यूपीएससी टॉपर बिहार कैडर की कृतिका मिश्रा के होने वाले पति अभिषेक शर्मा राजस्‍थान सीएम भजनलाल शर्मा के बड़े बेटे हैं। बताया जा रहा है कि कृतिका मिश्रा और अभिषेक शर्मा की सगाई को लेकर राजस्‍थान के भरतपुर के पूंछरी का लौठा में भी कार्यक्रम होगा। सीएम के छोटे बेटे कुणाल डॉक्‍टर हैं।