बून्दी। 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर शाम पांच बजे विश्व हिंदू परिषद के द्वारा निकाली जाने वाली तिरंगा रैली को भव्य रूप देने एवं सफल बनाने के लिए वाहन रैली की तैयारी जोरों से चल रही है। 
विश्व हिंदू परिषद के प्रचार मंत्री नंदलाल सैनी ने बताया कि कल विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष कुलदीप जी वधवा के सानिध्य में कार्यकर्ताओं नेजगह जगह सम्पर्क किया विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मातृशक्ति के साथ स्टीकर व भारत माता के पोस्टरध्पंपलेट सामग्री को साथ में लेकर तिरंगा वाहन रैली को लेकर लोगों से रैली में शामिल होने का निवेदन किया इसको लेकर युवाओं एवम् दुकानदारों में अपार उत्साह देखा गया विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने चैगान गेट से गाड़ियों के स्टीकर चिपकाते हुए एवं जगह-जगह आम रास्ते और दुकानों पर संपर्क करके वाहन रैली में आने का आह्वान किया वही कार्यकर्ताओं ने इसके बाद अदालत में जाकर वकीलों को अक्षत व पंपलेट देकर भी इस तिंरगा वाहन रैली में शामिल होने के लिए निवेदन किया प्रचार मंत्री नंदलाल सैनी आगे बताया कि तिरंगा वाहन रैली अखाडे के हनुमान जी बालचंद पाड़ा से प्रारंभ होकर बस स्टैंड स्थित वैष्णो देवी माता मंदिर के प्रांगण में सम्पन्न होगी जहां पर बौद्धिक प्रमुख बजरंग दल विभाग संयोजक रवि स्वामी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे एवं भारत माता की रक्षा के साथ वर्तमान में हो रहे घटनाक्रम के बारे में लोगों से राष्ट्र को मजबूत एवं तन मन धन से समर्पित होने की भावना का संचार जागृत करेंगे कल विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रचार किया जिसमें नगर अध्यक्ष कुलदीप वधवा, उपाध्यक्ष संदीप चतुर्वेदी, नगर मंत्री रामेश्वर दुबे, विप्र सेना जिला अध्यक्ष मुकेश जोशी एडवोकेट भाजपा जिला प्रवक्ता निर्मल मालव, भाजपा नेत्री नूपुर मालव, रंजना जोशी, कविता कहार, कृष्ण मुरारी दाधीच, मंगल पांडे, गिरिराज प्रजापत, नीरज कुमार वर्मा, अंकुर माथुर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।