वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट प्रत्याशी कमला हैरिस चुनावी सर्वे में अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप पर बढ़त बनाए हुए हैं। इप्सोस के गुरुवार को जारी सर्वे में कमला को जहां 42 प्रतिशत लोग राष्ट्रपति के रूप में देखना चाहते हैं वहीं ट्रंप 37 प्रतिशत लोगों की पसंद रहे। इस तरह कमला का समर्थन लगातार बढ़ता जा रहा है।

कमला हैरिस फिर हुईं ट्रंप से आगे

इस बीच, ट्रंप और कमला एबीसी पर 10 सितंबर को प्रेसिडेंशिएल बहस में भाग लेने पर सहमत हो गए हैं। ट्रंप इसके अलावा एनबीसी पर चार और 25 सितंबर को भी बहस चाहते हैं। इससे पहले 22-23 जुलाई को रायटर/इप्सोस के सर्वे में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को 37 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया था, जबकि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को 34 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिला था।राष्ट्रीय स्तर पर दो से सात अगस्त के बीच हुए ताजा सर्वे में 2,045 मतदाताओं ने भाग लिया। सर्वे के अनुसार चार प्रतिशत लोगों ने निर्दलीय प्रत्याशी राबर्ट केनेडी जूनियर का भी समर्थन किया जो जुलाई में 10 प्रतिशत था। अगस्त का सर्वे इप्सोस ने अकेले किया है।