रावतभाटा सरपंच ग्राम पंचायत बाड़ोलिया ममता भील व ग्राम विकास अधिकारी भीमराज  माली को ज्ञापन दिया गया ज्ञापन देने वालों में पूर्व सरपंच काली बाई मीणा, व रामकुमार मीना मंडल उपाध्यक्ष व वार्ड पार्षद कैलाश मेघवाल, करण मेघवाल हीरालाल भील, रामलाल भील, ग्राम पंचायत बाड़ोलिया में सभी गांव में विकास कार्य करने के लिए ज्ञापन दिया गया । जावरा कला में मेंन रोड पर नाली निर्माण हनुमान मंदिर से नाली निर्माण, हीरालाल जी से घासी लाल जी मीणा तक सिसी रोड, नई पेयजल लाइन, जावरा खुर्द मेन रोड पर नाली व पुलिया निर्माण, स्कूल के रास्ते पर ग्रेवल, गिरधारी लाल के खेत से गणेश जी मीणा के खेत तक ग्रेवल सड़क, कालू जी मीणा के घर से बिल बस्ती रमेश बारेट तक सीसी रोड व पुलिया, नागणी मीणा मोहल्ला व मेघवाल मोहल्ला में नई पेयजल पाइपलाइन व नाली निर्माण व सीसी रोड निर्माण व सिंगल फेस मोटर की जगह थ्री फेस मोटर लगाई जाएगी व थ्री फेस लाइट लाई जाएगी ,नागणी कोटा रोड हेमराज जी मीणा के खेत से नहर की टंकी तक खुरांचा वह ग्रेवल सडक निर्माण, जावरा कला में मेन रोड से घासी लाल जी मीणा के खेत तक खुरनचा व ग्रेवल सड़क निर्माण, बाड़ोलिया में कोटा रोड से रंगलाल तक सीसी रोड व नाली निर्माण, मेंन कोटा रोड से पूर्व सरपंच आंनदेंद्र सिंह राजोरा व स्कूल तक सीसी रोड नाली निर्माण, पशु चिकित्सालय से चौपाल तक सीसी रोड नाली निर्माण, आंगनबाड़ी से पेयजल टंकी तक सीसी रोड व नाली निर्माण, मेन रोड से किशन जी व मदन जी के घर तक सीसी नाली व पुलिया निर्माण, ग्राम बाड़ोलिया में बोरिंग नई पेयजल पाइपलाइन पूरे गांव में डाली जाएगी, मेन कोटा रोड से मनोज नायक व भंवर लाल जी मीणा तक सीसी रोड नाली व पुलिया निर्माण, छात्रावास से भंवर सिंह जी हाडा तक सीसी रोड पुलिया निर्माण, कोटा मेन रोड से नहर व मानस स्कूल का रास्ता राजू लाल सुथार तक व ब्रजमोहन मीणा के घर से रेखा मीणा तक सीसी रोड पुलिया नाली निर्माण, सरपंच सचिव ने जल्द ही काम करने का समाधान का आश्वासन दिया, l प्रतिलिपि श्रीमान सांसद चित्तौड़गढ़, ,श्रीमान विधायक बेगू, श्रीमान जिला प्रमुख चित्तौड़गढ़, श्रीमान प्रधान साहिबा भैंसरोड़गढ़ को कॉपी भेजी गई,