राजस्थान की सियासत में इस वक्त पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का एक ट्वीट चर्चाओं का केंद्र बना हुआ है. यह ट्वीट उन्होंने गुरुवार दोपहर 1 बजकर 55 मिनट पर किया है. इस पोस्ट के जरिए गहलोत ने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान का जिक्र करते हुए इशारों-इशारों में भजनलाल सरकार से बड़ी बात कह दी है, जिसकी चर्चा इस वक्त जनता के बीच जोरों से हो रही है कांग्रेस नेता ने एक्स पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनकी तस्वीर वाले थैले पेड़ों पर टंगे हुए नजर आ रहे हैं. ये थैले कांग्रेस सरकार के दौरान राशन किट के जरिए बांटे गए थे. बताया जा रहा है कि शाहपुरा जिले की महिलाएं यह थैला लेकर एक पेड़ मां के नाम अभियान का हिस्सा बनी थीं. इसी दौरान उन्होंने खाली थैले पेड़ पर टांग दिए, जिसके बाद यह नजारा बना. जब इसकी तस्वीर सामने आई तो लोग सोशल मीडिया पर 'एक पेड़ गहलोत के नाम' लिखकर वायरल करने लगे.'ये पेड़ गहलोत के नाम नहीं राजस्थान की जनता के नाम होना चाहिए। जनता को जनता के टैक्स से पैसे से सामाजिक सुरक्षा देना सरकार का कर्तव्य है जिसको पूरा करने का प्रयास मैंने मुख्यमंत्री के रूप में किया। फोटो को शेयर करते हुए पूर्व सीएम ने कैप्शन में लिखा, 'ये पेड़ गहलोत के नाम नहीं, राजस्थान की जनता के नाम होना चाहिए. जनता को जनता के टैक्स से पैसे से सामाजिक सुरक्षा देना सरकार का कर्तव्य है, जिसको पूरा करने का प्रयास मैंने मुख्यमंत्री के रूप में किया. मैं आशा करता हूं कि पौधारोपण के कार्यक्रम के साथ-साथ वर्तमान भाजपा सरकार अन्नपूर्णा राशन किट जैसी स्कीम लाकर इस महंगाई में गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवारों को राहत देगी.

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं