बैंक ऑफ बड़ौदा (ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान) चित्तोड़गढ़ द्वारा ग्राम- बड़ोदिया (रावतभाटा) में 13 दिवसीय जुट प्रोडक्ट उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत बड़ोदिया से सरपंच नवल चीता एवं राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद से ब्लाॅक परियोजना प्रबंधक गोपाल रेगर मौके पर मौजूद रहे  इस अवसर पर संस्थान के फैकल्टी सन्तोष शर्मा भी उपस्थित थें। मुख्य अतिथि ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के बाद स्वरोजगार शुरू करने के लिए प्रेरित किया। एवं आत्मनिर्भर भारत के तहत प्रतिभागियों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया गया फैकल्टी सन्तोष शर्मा द्वारा महिलाओं को संस्थान के उद्धेश्यों की जानकारी दी गई। प्रतिभागियों को माइक्रोलैब आईस ब्रैकिंग करवाया गया एवं सभी प्रशिक्षणार्थियों को एक दुसरे से परिचय करवाया गया बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान द्वारा बेरोजगार युवक युवतियों के लिए स्वरोजगार हेतु ब्यूटी पार्लर प्रबन्धन, सिलाई, होममेड अगरत्बती निर्माता, ज्वेलरी बनाना, डेयरी एवं वर्मी कम्पोस्ट, बकरी पालन के निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित है।