बून्दी। कजली तीज मेला 2024 के बजट को लेकर नगर परिषद बोर्ड की बैठक भले ही गुरूवार दोपहर अम्बेडकर भवन मे समाप्त हो गई पर अपने आक्रमक स्वभाव व तेजतर्रार छवि के लिये प्रसिद्व कांग्रेस पार्षद प्रेम प्रकाश एवरग्रीन ने एक बार फिर अपने जनप्रतिनिधी होने का उदाहरण सदन मे रख दिया।
कांग्रेस पार्षद प्रेमप्रकाश एवरग्रीन ने बोर्ड बैठक के दौरान कजली तीज माता की सवारी दो दिन की बजाय 3 दिन निकालने, पहले दो दिन बालंचद पाडा से व तीसरे दिन नैनवा रोड से निकालने का सुझाव दिया वही स्वयं सहायता की महिलाओ के लिए तीज मेले में 15 दुकानें निशुल्क आरक्षित करने व पूर्व आयुक्त महावीर सिंह सिसोदिया द्वारा पूर्व मीटिंग में पास किए प्रस्ताव लंका गेट, कोटा रोड के पट्टे को राज्य सरकार को लिखित में नहीं भेजने को लेकर पर मुकदमा दर्ज करवाने, पटटे देने की मांग सदन के सामने रखी।