भूमि अर्जन पुनर्वासन और पुनव्र्यवस्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम, 2013 की धारा 5 एवं राज्य सरकार के नियम, 2016 के नियम 7 के प्रावधानुसार बून्दी की तहसील इन्द्रगढ़ के प्रभावित ग्रामों में नवनेरा, गलवा, बीसलपुर, ईसरदा लिंक परियोजना के अन्तर्गत नवनेरा बैराज के डिलीवरी सिस्टर्न से मेज एनिकट के भराव तक सभी संरचनाओ सहित फीडर निर्माण के लिए निजी खातेदारी का अधिग्रहण किया जाना है। अतः भूमि अर्जन के लिए निम्न ग्रामों के प्रभावित व्यक्ति, हितधारकों की जनसुनवाई बैठक भूमि अवाप्ति एवं उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में निम्नानुसार आयोजित की जायेगी।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
भूमि अवाप्ति एवं उपखंड अधिकारी लाखेरी ने बताया कि इन्द्रगढ तहसील के गोहाटा एवं कोटाखुर्द में 30 अगस्त को सुबह 10.30 बजेे ग्राम पंचायत भवन गोहाटा, 30 अगस्त को 2.30 बजे दहीखेड़ा के ग्राम ंपंचायत भवन दहीखेड़ा, 31 अगस्त को सुबह 10.30 बजे लबान के ग्राम पंचायत भवन एवं 2.30 बजे डप्टा, खरायता एवं रामगंज की ग्राम पंचायत भवन खरायता में जनसुनवाई बैठक आयोजित की जाएगी