नमाना क्षेत्र में लगातार हुई बरसात से क्षेत्र सहित 300 बीघा फसलों के खेत तालाब बन गए।
किसानों के खेतों में तलाब जैसा रूप लेने से किसान चिंतित नजर आने लगे हैं।पानी की निकासी कैसे हो इसमें किसानों की मक्का, सोयाबीन व धान सहित फसले खराब होने का खतरा भी मंडरा रहा है।