इटावा में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च इटावा इटावा नगर में आगामी त्योहारों व कानून व्यवस्था में शांति व्यवस्था को लेकर इटावा नगर में पुलिस व स्पेशल फोर्स के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला। इटावा अंबेडकर सर्किल से इटावा डीएसपी शिवम जोशी , इटावा एसएचओ मांगेलाल यादव व रैपिड एक्शन फोर्स कमाडेंट जय सिंह के साथ फोर्स की बटालियन व स्थानीय पुलिस के जवानों ने नगर के मुख्य बाजार, कोटा रोड़ , मोती कुआ, पुराना बाजार , खातोली रोड़ होते हुए थाना परिसर पहुंचा।