नमाना रोड के फोर लाइन पर बुधवार को जन सहयोग से बाबा रामदेव भंडारे का शुभारंभ किया।
जानकारी के अनुसार बाबा रामदेव जी के दर्शनार्थी पैदल यात्री व वाहन चालको का आवागमन शुरू होने के पश्चात ही जगह-जगह भंडारे खोले जाएंगे जिसमें सभी बाबा रामदेव जी के दर्शन करने वाले दर्शनार्थियों को भोजन चाय पानी नाश्ते की व्यवस्था इन भंडारों में फ्री उपलब्ध होगी ,यह भंडारे सभी के जन सहयोग से लगाए जा रहे हैं।
इस दौरान रामबाबू राठौर, बहादुर बंजारा, तेजराज सुमन, रवि राठौर, लक्ष्मण सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।