बून्दी। प्रदेश युवा कांग्रेस प्रत्येक जिले मे जाकर उर्जावान युवाओ को चिन्हित कर उन्हे संगठन की मुख्यधार मे लाकर जिला स्तर से प्रदेंश स्तर की कार्यकारिणयो मे जगह देगी यह कहना था युवा कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सधीन्द्र मूंड का। मूंड बुधवार दोपहर शहर के शगुन मैरिज गार्डन मे आयोजित पत्रकार वार्ता मे खबरनवीसो से रूबरू हो रहे थे।
युवा कंाग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुंधीन्द्र मूंड ने कहा कि युवा कांग्रेस आमजन व युवाओ की समस्याओ को उठाने के लिये संकल्पित है वही हम य जिला व ब्लाॅक स्तर पर बैठके लेकर युवा कांगे्रेस के कार्यकर्ता से संवाद स्थापित करने के प्रयास कर रहे है। उन्होने कहा कि 9 अगस्त को युवा कांग्रेस का स्थापना दिवस हैै इस अवसर पर हम वृक्षारोपण सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने जा रहे है वही आगामी 15 अगस्त को युवा कांग्रेस प्रत्येक जिला मुख्यालय पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित करेगी। 
पत्रकारो द्वारा जब युवा कांग्रेस के पदाधिकारियो को हटाने बारे मे पूछा गया तो उन्होने कहा कि जिन पदाधिकारियो को प्रदेश स्तर से हटाया जायेगा उनको जिला कार्यकारिणीयो मे जगह दी जायेगी उन्होने कहा कि प्रदेश सचिव पद से हटाये गये हेमंत वर्मा को संगठन मे काम करने के इच्छुक है उन्हे प्रदेश स्तर पर दोबारा मौका देगे। उन्होने कहा कि छात्रसंघ चुनाव लोकतंत्र की पहली सीढी है सरकार को जल्द चुनाव करवाने चाहिए। 
प्रदेश मे युवा वर्ग निराशा मे है- चैधरी
पत्रकार वार्ता के दौरान खेल परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सतवीर चैधरी ने कहा कि प्रदेश का युवा वर्ग निराशानजक माहौल मे है। प्रदेश सरकार चुनावी वादे के अनुसार अभी तक भर्तीयो का वर्गीकरण नही कर पाई है। पूर्ववर्ती कांग्र्रेस सरकार के समय युवाओ को सबसे ज्यादा नौकरिया मिली। प्रदेश का युवा अपने बेहतर भविष्य के सपने देख रहा हैै पर पुरे नही हो रहे है। उन्होने कहा कि काॅलेजो मे प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो गई है तो सरकार को छात्रसंघ चुनाव करवाने मे क्या दिक्कत है। 
जिला स्तरीय बैठक मे लिया भाग
पत्रकार वार्ता से पूर्व युवा कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सूंधीन्द्र मूंड, खेल परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सतवीर चैधरी, अरबन बैक चेयरमेन सत्येश शर्मा ने युवा कांग्रेस के जिला स्तरीय सम्मेलन मे भाग लिया। इस दौरान कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष से कार्यकर्ताओ से संवाद करते हुये स्थापना दिवस को भव्य बनाने व युवा कांग्रेस की नीतियो को जनजन तक पुहंचाने की अपील की। इससे पूर्व बूंदी पहुंचने पर मूंड व चैधरी का युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष निशांत नुुवाल अगुवाई मे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने गर्मजोशी से स्वागत किया।