टाटा मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कूप एसयूवी Tata Curvv EV को लॉन्च कर दिया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने यह जानकारी भी दी है कि ICE वर्जन Curvv को कब लॉन्च (Tata Curvv ICE Launch Date Confirmed) किया जाएगा। ICE वर्जन में कितना दमदार इंजन होगा और किस तरह के फीचर्स होंगे।
टाटा मोटर्स की ओर से कूपे एसयूवी सेगमेंट में Tata Curvv EV के लॉन्च के बाद अब इसके ICE वर्जन को भी जल्द लॉन्च किया जाएगा। कंपनी की ओर से इसे कितने वर्जन में लाया जाएगा, कितना दमदार इंजन दिए जाएंगे। कीमत की घोषणा कब (Tata Curvv ICE Launch Date Confirmed) की जाएगी। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
दो सितंबर को लॉन्च होगी Tata Curvv ICE
इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च करने के बाद टाटा की ओर से जानकारी दी गई है कि वह इस एसयूवी के ICE वर्जन को दो सितंबर 2024 को लॉन्च करेगी। लॉन्च के पहले ही इसके इंजन, फीचर्स की पूरी जानकारी टाटा की ओर से सार्वजनिक कर दी गई है।
मिलेंगे पेट्रोल-डीजल के विकल्प
टाटा कर्व के ICE वर्जन में पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प दिए जाएंगे। कर्व ईवी के लॉन्च के मौके पर टाटा ने बताया है कि इसमें तीन इंजन विकल्प दिए जाएंगे जिनमें दो पेट्रोल और एक डीजल का विकल्प होगा। एसयूवी में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल के साथ ही 1.2 लीटर जीडीआई टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। डीजल में 1.5 लीटर इंजन दिया जाएगा। इनके साथ छह स्पीड मैनुअल और 7स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन के विकल्प भी मिलेंगे।
10 लाख से शुरू हो सकती है कीमत
टाटा की ओर से Curvv ICE की कीमतों की घोषणा दो सितंबर 2024 को की जाएगी। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसे 10 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत से शुरू किया जा सकता है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत करीब 18 से 20 लाख रुपये तक रखी जा सकती है।