खण्ड हिण्डोली का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बडानयागांव एवं खण्ड नैनवां का आयुष्मान आरोग्य मंदिर उपस्वास्थ्य केन्द्र गम्भीरा जिले का पहला राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन सर्टिफिकेशन (एनक्यूएएस) युक्त चिकित्सा संस्थान बन गया हैं।
सीएमएचओ डॉ0 ओ0पी0 सामर ने बताया कि जिला कलक्टर अक्षय गोदारा के मार्गदर्शन में जिले के 5 वें संस्थान के रूप में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बडानयागांव, उप स्वास्थ्य केन्द्र गम्भीरा एनक्यूएएस सर्टिफाइड बने है। इससे पूर्व नमाना, बांसी, रानीपुरा छफ।ै प्रमाणित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में चयनित हो चुके है। डॉ0 सामर ने बताया है कि पीएचसी बड़ा नया गाव और उप स्वास्थ्य केंद्र गंभीरा, राष्ट्रीय स्तर द्वारा एनएचआरसी टीम द्वारा आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ा नया गांव और उप स्वास्थ्य केंद्र गंभीरा का निरीक्षण क्रमशः 8,9,10 जुलाई 2024 को हुआ था जिसका परिणाम अब आया हे। डॉ ओ पी सामर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बूंदी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र,के सभी स्टाफ को बधाई देते हुए बताया की यह पीएचसी बून्दी जिले की चौथी पीएचसी बन गई है और जिले का गम्भीरा पहला उप स्वास्थ्य केंद्र बना है यह प्रमाणीकरण बूंदी जिले के लिए बहुत बड़ी उपलब्धी हे इस प्रमाणीकरण में छफ।ै बूंदी टीम के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ महेंद्र कुमार त्रिपाठी, डीपीएम राहुल माथूर, शोभित गहलोत, जितेंद्र असोलिया व श्याम लाल सोनी के सहयोग से जिले को यह उपलब्धि मिली है। डॉ0 सामर ने बताया कि छभ्ैत्ब् टीम द्वारा संस्था के अलग-अलग 6 डिपार्मेंटों ओर 7 सर्विस पैकेज का गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत निरक्षण किया गया था। डॉ0 सामर ने बताया कि केंद्रीय स्तर का एसेसमेंट है जिसमे पीएचसी बडानयागांव ने 85.59 प्रतिषत एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र गम्भीरा ने 80.89 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। डॉ0 सामर ने बताया कि अब इस प्रमाणीकरण के उपरान्त चयनित संस्थान को जिसमे पीएचसी को तीन-तीन लाख रुपए, एवं उप स्वास्थ्य केंद्र को,1.25 लाख प्रत्येक तीन साल मिलते हैं जिसमें 25 परसेंट स्टॉफ इंसेंटिव होता है तथा 75 परसेंट संस्थान का कायाकल्प करने में काम आते हैं । इस प्रमाणीकरण के बाद प्राथमिक चिकित्सा अधिकारी प्रभारी बड़ा नया गांव, डॉ रवि यादव, ओर पीएचसी स्टाफ मोहमद अंसारी, दीपक पराशर,वंदना, नवल किशोर, कोसालिया, इरफान, राजू लाल, सभी को डॉ0 सामर ने शुभकामनाए दी।