बूंदी । जैन सोशल ग्रुप के द्वारा सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत सेवा कार्य में आज राजकीय सामान्य चिकित्सालय बूंदी के ब्लड बैंक में 21 यूनिट ब्लड बैंक में ब्लड देकर *एक बूंद जिंदगी के नाम* का आगाज किया । कार्यक्रम के प्रभारी मनीष अनीता शाह एवं सुनील छाबड़ा ने बताया जैन सोशल ग्रुप ग्रुप के 21 सदस्यों के द्वारा आज ब्लड डोनेट किया गया। सेक्रेटरी सुरेंद्र छाबड़ा सहित योगेश गंगवाल विपिन गोधा,पवन लुहाड़िया, मनीष अजमेरा सपना बाकलीवाल,जितेंद्र बाकलीवाल पूर्व अध्यक्ष अरुण नोसंदा, डा मोहत जैन,शरद बदलीवाल सुनीता गोधा , ईशांत भटनागर आयुर्वेद नर्सिंग, अमान भाई, मुफीद भाई नर्सिंग ऑफिसर आदि की उपस्थिति में ब्लड दिया गया । जैन सोशल ग्रुप के द्वारा हर वर्ष सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत हमेशा ब्लड देने की संकल्प लिया गया अंत में जैन सोशल ग्रुप के अध्यक्ष योगेंद्र एकता कासलीवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के प्रभारी का सचिव सुरेंद्र छाबड़ा के द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया गया । कार्यक्रम में अतिथि स्वरूप ब्लड बैंक इंचार्ज नारायण सिंह हाडा उपस्थित रहे।