लंबे समय से एपल के फ्लिप और फोल्ड फोन का इंतजार किया जा रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार एपल का पहला फोल्डेबल iPhone 2026 की शुरुआत में लॉन्च होगा। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि फोल्डेबल iPhone का डिजाइन सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप फोन से काफी मिलता-जुलता होगा। लेकिन इनमें कई नए फीचर्स को अपग्रेड के तौर पर शामिल किया जाएगा।
एपल अपनी iPhone 16 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। हर बार की तरह इसे भी सितंबर महीने में पेश किए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा कंपनी के फ्लिप और फोल्ड iPhone को लेकर भी खबरें आ रही हैं।
एपल ने हर सेगमेंट में अपनी तगड़ी पहचान कायम की है, लेकिन इस सेगमेंट में कंपनी पीछे दिखती है। हालांकि आने वाले समय में कंपनी फ्लिप और फोल्ड मार्केट में लॉन्च कर सकती है। इनको लेकर तमाम अफवाहें आ रही हैं।
2026 में होगी फोल्डेबल फोन की एंट्री
फोल्डेबल iPhone को लेकर लंबे वक्त से खबरें आ रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, एपल फोल्डेबल सेगमेंट 2026 में एंट्री कर सकता है। पहले एपल के फोल्डेबल आईपैड और कंपनी के पहले फोल्डेबल डिवाइस के 2025 में बाजार में आने खबरें थीं, लेकिन अब एपल ने इनकी लॉन्च को संभावित रूप से आगे बढ़ा दिया है।
iPhone फ्लिप के लॉन्च की उम्मीदें
एक रिपोर्ट के अनुसार पहला फोल्डेबल iPhone 2026 की शुरुआत में लॉन्च होगा। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि फोल्डेबल iPhone का डिजाइन सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप फोन से काफी मिलता-जुलता होगा, जिसे कोरियाई दिग्गज ने 2019 में पहली बार लॉन्च किया था। फ्लिप और फोल्ड में जाहिर तौर पर कई अपग्रेड होंगे। मार्केट में कई फोल्डेबल फोन पहले से मौजूद हैं। ऐसे में कंपनी उनसे कुछ बेहतर ही करने का प्रयास करेगी।