रावतभाटा आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय महुपुरा मे 1 अगस्त से संस्कृत सप्ताह मनाया जा रहा है इस कार्यक्रम के निमित्त प्रथम दिन सुलेख औसत श्रुति लेख प्रतियोगिता दूसरे दिन संस्कृत में वस्तुओं के नाम लिखो प्रतियोगिता तीसरे दिन श्लोक सुनाओ प्रतियोगिता पांचवें दिन प्रेरक प्रसंग सुनाओ प्रतियोगिता और छठे दिन आज संस्कृत गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया सुलेख प्रतियोगिता में भैया रणवीर चारण कक्षा 9 अ श्लोक प्रतियोगिता में बहिन जानवी दशम स प्रेरक प्रसंग में बहिन राधिका नवम स गीत प्रतियोगिता में बहिन किरण अंजलि पायल भाट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया विद्यालय के संस्कृत प्रमुख मुकेश कुमार चोल ने बताया कि संस्कृत सप्ताह का समापन दिनांक 7 अगस्त को किया जाएगा प्रधानाचार्य मुकेश कुमार वैष्णव ने सभी का आभार प्रकट किया