रावतभाटा।शहर के आरपीएस इंद्रा कॉलोनी स्थित बड़ के पेड़ के पास नव निर्मित ओंकारेश्वर महादेव मंदिर की समिति द्वारा प्रथम कावड़ यात्रा निकाली गई। देरशाम शुरू हुई इस कावड़यात्रा में ढोल की थाप पर हर हर महादेव की जयघोष के साथ बच्चे, युवा, युवतियों सहित महिलामण्डल ने भाग लिया। इस कावड़ यात्रा में विशेष आकर्षण एक पालतू डॉग भी महादेव की कावड़ लेकर चल रहा था। सावन में भोलेनाथ की इस भक्ति को देखकर हर कोई अचंभित नजर आया। कावड़ियों ने डेम के पास स्थित नाव घाट से कावड़ में जल भरा। इसके बाद बोल बम के जयकारों के साथ ओंकारेश्वर मंदिर पर भगवान का जलाभिषेक किया। यात्रा में प्रथम भारत सिंह, निर्भय सिंह, दिनेश दादा , फुल कंवर, रिंकू चौहान, बबिता कंवर, सीता देवी, बुलबुल, प्राची, गुड़िया,कान्हा, सोनाक्षी सहित कई भक्तगणों ने भाग लिया।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं