कोटा. सांगोद नगर स्थित तरुण भारती इंटरनेशनल स्कूल में "एक पेड़ मां" के नाम अभियान के तहत सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान संस्थान में पौधारोपण किया गया। संस्थान के शिक्षक और बच्चों द्वारा अमरूद,आम,शीशम आदि अन्य छायादार पौधे लगाकर ग्रीन डे मनाया गया। वहींसंस्थान निदेशक गजानंद गौड़ द्वारा पर्यावरण संरक्षण व पौधारोपण के महत्व को समझाया गया व उनका संरक्षण करने का संकल्प लिया गया और उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण व पौधारोपण की सहायता से ही प्राकृतिक आपदाओं से बचा जा सकता है। इस दौरान एकेडमी डायरेक्टर सुनीता गौड़, प्रिंसिपल पूजा खंडेलवाल, आस्था सहित आदि उपस्थित रहे।