बूंदी । इनर व्हील क्लब द्वारा चलाए जा रहे स्तनपान सप्ताह के छठे दिन मंगलवार को जनाना अस्पताल के सभागार में प्रश्नोत्तरी और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । स्तनपान को लेकर प्रश्नोत्तरी आयोजित जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साह से उत्तर दिए और स्तनपान के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी भी दी । इस दौरान स्तनपान को लेकर पोस्टर भी बनाएं जिसमें मां द्वारा बच्चों को स्तनपान करवाने के बारे में दर्शाया गया । कार्यक्रम में विजेताओ को इनर व्हील क्लब अध्यक्ष डॉ पूर्णिमा दीक्षित और सचिव गायत्री गुप्ता द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । उपस्थित छात्राओं को स्तनपान जागरूकता को लेकर शपथ ग्रहण भी करवाई गई । इस मौके पर सरोज न्याति , पुष्पा चौधरी , श्याम लता शर्मा , अरूणा वैष्णव सहित नर्सिंग छात्र-छात्राए मौजूद रहे ।
जनाना अस्पताल में नर्सिंगछात्र छात्राओं के लिए इनर व्हील क्लब ने प्रश्नोत्तरी और पोस्टर प्रतियोगिता का किया आयोजन
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/08/nerity_b6611cf5b26406cb05664d7f533e0d89.jpg)