वनप्लस अपने भारतीय ग्राहकों के लिए OnePlus Open Apex Edition ला रहा है। कंपनी भारत में इस फोन को 10 अगस्त को लॉन्च कर रही है। वनप्लस का यह फोन खरीदारी के लिए ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन पर मौजूद रहेगा। इसके अलावा फोन को वनप्लस की ऑफिशियल वेबसाइट से भी चेक किया जा सकेगा। फोन को लेकर कंपनी एक्स हैंडल पर पोस्ट कर रही है।

वनप्लस अपने भारतीय ग्राहकों के लिए OnePlus Open Apex Edition ला रहा है। कंपनी भारत में इस फोन को 10 अगस्त को लॉन्च कर रही है। वनप्लस का यह फोन खरीदारी के लिए ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन पर मौजूद रहेगा। इसके अलावा, फोन को वनप्लस की ऑफिशियल वेबसाइट से भी चेक किया जा सकेगा। कंपनी OnePlus Open Apex Edition को लेकर प्राइसिंग डिटेल्स 7 अगस्त को जारी करेगी। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने फोन को लेकर कुछ की स्पेक्स की जानकारियां भी कंफर्म कर दी हैं। कंपनी ने अपकमिंग डिवाइस को लेकर एक टीजर जारी किया है।

OnePlus Open Apex Edition की पावरफुल स्पेक्स

कंपनी ने एक नए टीजर के साथ कंफर्म किया है कि स्पेशल एडिशन फोल्डेबल डिवाइस 16GB रैम और 1TB तक स्टोरेज से लैस होगा। स्टोरेज से अलग बाकी के स्पेक्स इसके पिछले फोन OnePlus Open जैसे ही होंगे।

Defy every limit with our highest configuration ever. #OnePlusOpen Apex Edition— OnePlus (@oneplus) August 3, 2024

OnePlus Open के स्पेक्स

दो डिस्प्ले वाला फोन

OnePlus Open के स्पेक्स की बात करें तो फोन दो डिस्प्ले के साथ आता है। फोन 6.31 इंच की सुपर फ्यूड एमोलेड डिस्प्ले और 2K रेजोल्यूशन, 10-120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 2800 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। फोन 7.82 इंच की फ्लेक्सी फ्यूड एमोलेड स्क्रीन 2K रेजोल्यूशन, 1-120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ आता है। दोनों ही डिस्प्ले 10-bit LTPO 3.0 पैनल और UTG ग्लास से लैस हैं।

पावरफुल प्रोसेसर वाला फोन

OnePlus Open को कंपनी Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ लेकर आई है। फोन Adreno 740 GPU, 16GB of LPDDR5X RAM और (12GB तक एक्सपेंडेबल) और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है।