सावन का तीसरा सोमवार 

महाकाल को सब्जियों से श्रंगारित किया 

तलवंडी श्री राधाकृष्ण मंदिर में स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग शिवालय में श्रंगार माला का तीसरा नायाब हीरा मुख्य पेडल बाबा महाकाल को नाना नाना प्रकार की सब्जियों

का तैयार किया गया।

निम्बू की माला, भिंडियों जलहरी चक्कर, टमाटर का चरोदा, पत्ता गोभी, फूल,लोकी, करेला, गिलकी, मक्का भुट्टा आदि सभी प्रकार की सब्जियों का बाबा महाकाल का दिव्य पेडल धारण किया गया।

भक्तों की अपार भीड़ ने बाबा महाकाल के जयकारों के मध्य संध्या आरती हुई।