बूँदी । जिले के लोकप्रिय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओ पी सामर ने 5 अगस्त को जिले में अपने कार्यकाल के दो वर्ष सफलता पूर्वक पुरे किये उनके किये नावाचारो ने जिले को स्वास्थ्य के क्षेत्र मे कई नई सौगाते दी जिससे जिले मे स्वस्थ्य बूँदी का सपना साकार हुआ. सीएमएचओ डॉ सामर ने एनीमिया मुक्त बूँदी अभियान के तहत महिलाओं, किशोरियों तथा प्रत्येक अस्पताल के आउटडोर में आने वाले मरीज का हीमोग्लोबिन टेस्ट अनिवार्य किया , जिनका हीमोग्लोबिन 7 ग्राम से कम है उनकी मॉनिटरिंग के लिए हेमा कार्ड अनिवार्य किया जिसके सकारात्मक परिणाम दिखे अभी विभाग द्वारा अभियान की रेगुलर मॉनिटरिंग की जा रही है इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के साथ मिलकर कम हीमोग्लोबिन वाली महिलाओं को पोषण किट का वितरण किया गया! मिशन काया कल्प ने चिकित्सा संस्थानों की सूरत बदल दी सभी चिकत्सा संस्थानों पर जर्जर हुए भवन नए स्वरूप मे सामने आये! सरकारी अस्पताल निजी अस्पताल जितने साफ सुथरे हुए! साथ ही सभी को पूर्ण स्वास्थ्य सुविधा भी डा सामर ने पहली प्राथमिकता से दिलवाई! उन्होंने प्रत्येक चिकित्सा संस्थान पर सिबीसी जांच अनिवार्य की जिससे जिले के हर संस्थान पर सभी तरह की निशुल्क जाँच की सुविधा का लाभ जिलेवासियो को मिला! आमजन को डिजिटल माध्यम से विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के लिए डॉ सामर ने प्रत्येक पिचसी पर टीवी लगवाए और पेन ड्राइव के जरिये विभागीय वीडियो का नियमित प्रसारण करवाया! जिले मे सिलिकोसिस की रोकथाम के लिए विशेष शिविरो का आयोजन किया जिससे सिलिकोसिस के रोगियों की संख्या मे कमी आई.! मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत जिले ह्रदय रोग से पीड़ित नन्हें बच्चों का निशुल्क ऑपरेशन कर उन्हें जीवनदान दिया डॉ सामर ने जिले के प्रत्येक व्यक्ति के लिए इलाज का हिसाब किताब रखने वाले कार्ड आभा आईडी बनाने की मुहिम शुरू की जो अनवरत जारी है मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए विशेष रूप से प्रभावित क्षेत्र में फॉगिंग करवाना और लगातार मॉनिटरिंग करवाने का कार्य बढ़ चढ़कर किया । बूंदी के ब्लड बैंक में ब्लड की कमी होने पर विशेष रूप से कैंप आयोजित करवाये इसी प्रकार अंगदान के संबंध में कार्यशालाएं आयोजित कर लोगों को जागरूक किया । जिले मे नए नावाचरों के जरिये डॉ सामर नए प्रयोग कर आमजन को राहत प्रदान कर स्वस्थ बूँदी के सपने को साकार करने मे अपना शत प्रतिशत देने मे लगे है दो वर्ष के कार्यकाल की सफलता पर विभागीय कार्मिको ने उन्हें बधाई देकर अनवरत नए प्रयोग कर जिले को स्वस्थ बनाये रखने की शुभकामनायें दी ।