कोटा. जिले के लाडपुरा ब्लॉक में ग्राम पंचायत अरण्डखेडा के चारनहेडी गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के मुख्य रास्ते में 2 से 3 फीट पानी भरा होने से स्कूूल आने वाले बच्चों को गंदे पानी के बीच से आना जाना पड़ रहा हैं। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय के मुख्य रास्ते में पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने से बरसाती पानी का भराव हो रहा है। पानी के बीच से निकलने में जहरीले जीव जन्तु का खतरा बना रहता है। ग्रामीण प्रशासन से यहां कई बार नाला बनवाने की मांग कर चुके हैं। शिक्षकों, छात्र छात्राओं व ग्रामीणों ने सरपंच से शीघ्र समस्या का समाधान करवाने की मांग की है। वहीं कहीं बार समस्या से अवगत करवाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं होने पर स्कूली बच्चों व शिक्षकों ने ताला ठोक दिया और जल्द ही समस्या के समाधान की मांग की।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं