बडून्दा ग्राम पंचायत एवं गौशाला के द्वारा आयेदिन मृत जानवरों को आबादी के 200 मीटर की दूरी पर डाला जाता है जिसके कारण पूरे गांव में गन्द फैली रहती है तथा रास्ते से निकलना भी दूबर हो रहा है। इस सम्बंध में कई बार गौशाला समिति एवं ग्राम पंचायत को अवगत कराया लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पाया है।
-ग्राम बन्डूदा में आबादी के 200 मीटर की दूरी पर गौशाला एवं ग्राम पंचायत द्वारा डाले जा रहे मृत जानवरों को दूर डलवाने के सम्बंध में।

