सदमें में किरायेदार युवक की मौत !
कोटा के रामपुरा थाना इलाके में किराएदार युवक की सदमे से मौत का मामला सामने आया है। परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर धमकाने के आरोप लगाते हुए थाने पर प्रदर्शन किया। साथ ही 2 अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है। साथ ही आर्थिक सहायता की मांग भी की है। परिजनों ने थाने में लिखित शिकायत दी है। मृतक प्रभात दीक्षित (41) मेहरा पाड़ा इलाके में रहता था। डकनिया इलाके में स्क्रैप का काम करता था।
मामले को लेकर डीएसपी वृत तृतीय गरिमा जिंदल ने बताया कि मकान मालिक व किराएदार के बीच काफी वक्त से विवाद चल रहा है। मामला कोर्ट में है। आज मकान मालिक के परिवाद पर पुलिसकर्मी मौके पर समझाइश करने गए थे। समझाइश के बाद वापस लौट आए। परिजनों ने प्रभात की डर के कारण मौत की बात कही है। परिजन शव का पोस्टमॉर्टम करवाने से इनकार कर रहे हैं। उनसे पोस्टमॉर्टम करवाने की समझाइश की जा रही है। ताकि मौत के असली कारण सामने आ सकें