कोटा शहर में रिश्तों को तार-तार करने का मामला

सामने आया है, जहां पर पति ही अपने दोस्त को

बुलाकर अपनी पत्नी से दुष्कर्म करवाता था और

खुद भी दोस्त के साथ मिलकर पत्नी के साथ दुष्कर्म

करता था. पुलिस ने आरोपी पति और उसके दोस्त

को गिरफ्तार किया है. विवाहिता के इनकार करने

पर उसका पति मारपीट भी करता था, इस पूरे मामले

की जांच कर रहे पुलिस उप अधीक्षक प्रथम राजेश

टेलर ने बताया कि मामला 10 जुलाई 2024 को

एक मुकदमा दादाबाड़ी थाने में दर्ज हुआ है, जिसमें

दुष्कर्म व मारपीट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा

दर्ज किया गया है. आरोपी पति और उसके दोस्त को

शनिवार को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय में पेश

किया था. जहां से एक दिन के पुलिस रिमांड पर

लाया गया है. आरोपी पति अपने दोस्त को घर

बुलाकर पत्नी के साथ शारीरिक संबंध बनवाया

है, इसके बाद खुद भी दोस्त के साथ मिलकरल

शारीरिक संबंध बनाता था । ढाई साल से हो रही

परेशान, तलाक की देता था धमकी : आरोपी और

पीड़िता की शादी ढाई साल पहले हुई है और एक

बेटी भी है, इसके बावजूद, आरोपी इस तरह की

घटनाएं कर रहा था. आरोपी वर्तमान में पॉलिटेक्निकल डिप्लोमा कर रहा है, साथ ही अपने

पिता के बजरी के व्यापार को भी संभाल रहा है.

जबकि उसका दोस्त भी अपने पिता के ढाबे के

व्यापार को चला रहा है, पीड़िता पढ़ी-लिखी है. उसने

कई बार इन बातों का विरोध किया, लेकिन उसके

साथ मारपीट की गई, पीड़िता ने अपनी रिपोर्ट में

बताया है कि वह अपनी शादी नहीं टूटने देना चाह

रही थी, इसीलिए पति की बात मानती थी, क्योंकि

उसका पति बार-बार तलाक की धमकी देता था ।