रावतभाटा लाल झंडा ऑटो रिक्शा चालक यूनियन सीटू चारभुजा कार्यालय में पौधारोपण का कार्यक्रम रखा जिसमें सभी पदाधिकारी ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया जिसमे अर्जुन आम जामुन शीशम अशोक के पौधे लगाकर उनके संरक्षण की जिम्मेदारी ली कामरेड बनवारी लाल वर्मा ने बताया की सीटू यूनियन के कार्यकर्ता पौधारोपण कार्यक्रम को जारी रखेंगे सभी युवाओं से भी अपील की अधिक से अधिक पौधारोपण पर्यावरण को स्वच्छ और शुद्ध बनाएं कार्यक्रम में ऑटो यूनियन महामंत्री भूपेंद्र सिंह तंवर निर्माण श्रमिक यूनियन अध्यक्ष कुंदन सिंह महामंत्री जय सिंह कोषाध्यक्ष खाजू भाई मंसूरी सद्दाम कुरेशी हमीद भाई अंसारी सरफराज भाई नाजिम साबरी राकेश सरफराज भाई कालू सोनी सुक्कू और कार्यकर्ता शामिल रहे