सफाई कर्मचारियों की भर्ती को लेकर बड़ी खबर मिल रही है. मौजूदा भर्ती प्रक्रिया को सरकार निरस्त करेगी. UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने मंजूरी दी. मौजूदा भर्ती प्रक्रिया को निरस्त करने की मंजूरी दी. स्वायत्त शासन विभाग नए सिरे से भर्ती प्रक्रिया करेगा. इसके लिए मौजूदा भर्ती नियमों में बदलाव किया जाएगा. निकायों में काम करने के अनुभव मान्य होगा. सफाई कर्मियों के चयन के लिए प्रावधान किया जाएगा. लॉटरी और प्रायोगिक परीक्षा का प्रावधान किया जाएगा. पिछले दस दिन से सफाई कर्मचारी हड़ताल पर हैं. सफाई कर्मचारियों की मांग पर ही सरकार ये कवायद कर रही है. स्वायत्त शासन विभाग भर्ती की विज्ञप्ति जारी की थी. इस साल एक मार्च को 24797 पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी की थी. 9 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था.

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं