तीन दिवसीय एफ एल एन प्रशिक्षण का पौधा रोपण के साथ समापन 

केशोरायपाटन 

    राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कापरेन मे तीन दिवसीय गैर आवासीय एफ एल एन आधारित क्षमता संवर्धन शिक्षण शिविर का आज पौधरोपण के साथ समापन हुआ।

  स्थानीय शिविर प्रभारी रामराज मीणा ने बताया की आज शिविर के अंतिम दिन शिविर मे उपस्थित सभी संभागियो के सहयोग से विद्यालय मे सरकार द्वारा संचालित कार्यकर्म अमृत महोत्सव, एक पौधा माँ के नाम आदि के तहत विद्यालय मे लगभग 20पौधों लगाए,समापन के मुख्य अतिथि आर पी दीनदयाल मीणा,उप प्रध्यानाचार्य बतीलाल बैरवा, तथा रमेश चंद शर्मा, सत्य प्रकाश महावर रहे.

   अध्यापक सत्यनारायण मीणा ने बताया की इस शिविर के सभी संभागियो के सहयोग से वृक्षारोपण का कार्य किया गया। साथ ही बताया की केआरपी बलवीर जी गोचर, विकास गुप्ता ने नई शिक्षा नीति के तहत खेल आधारित शिक्षा पर शिक्षण करवाया।

 इस अवसर,शारीरिक शिक्षक विनोद मीणा, सुरेश जिंदल, रामस्वरुप मीणा,,प्रमोद कलाल, मंजू, अनीता, गिरिजा, रेशमा, सुनील, दीपक, मदन लाल ,पवन, राकेश, महावीर,चौथमल, आनंदी लाल, निखिल,सरोज,मुकुट जी, कृष्णा, अशोक, विमला, पिंकी, बनवारी, विनोद, अशोक, प्रेमशंकर, कालू राम, नीता, घनश्याम, विजया राजे, गीता, रानू,सीमा, अंतिम, नूतन,मंजू,ममता रानी, आदि शिक्षक गण शामिल रहे।