श्री वीरभद्र रामलीला कीर्तन मंडल के कार्यक्रम संयोजक सामाजिक कार्यकर्ता पुरुषोत्तम पारीक व कीर्तन मंडल के महामंत्री सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले 125 वर्षों से अधिक समय से निरंतर तिलक चौक स्थित श्री भवानी शंकर महादेव के शंभू ओमकारा अविनाशी गंगाधर कैलाशी का अखंड कीर्तन होता आ रहा है इसी परंपरा निर्वहन में दिनांक 6 अगस्त मंगलवार को रात्रि 9:00 बजे छोटी काशी बूंदी के विद्वान पंडित सीताराम शर्मा द्वारा प्रमुख समाज सेवी विनोद न्याति के हाथो भवानी शंकर महादेव को पंचामृत से स्नान करवाकर उनका श्रृंगार किया जायेगा तथा वैदिक मंत्रोचार के साथ आयोजन से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता पुरुषोत्तम पारीक, महा मंत्री सुरेंद्र सिंह,कार्यकारणी सदस्य विनोद सिंह सहित कीर्तन मंडल के सदस्यों के द्वारा सामूहिक आरती उतारी जायेगी      

श्री गणेश जी महाराज के साथ-साथ सभी आराध्य भगवान के पांच भजन गाकर शंभू ओमकारा अविनाशी गंगाधर कैलाशी का अखंड कीर्तन आरंभ किया जायेगा साथ ही प्रसाद वितरित भी करेंगे

श्री वीरभद्र रामलीला कीर्तन मंडल के कार्यक्रम संयोजक सामाजिक कार्यकर्ता पुरुषोत्तम पारीक व कीर्तन मंडल के महामंत्री सुरेंद्र सिंह ने छोटी काशी बूंदी के आमजन से अनुरोध किया है की यह कीर्तन बूंदी के जन जन से जुड़ा रहा है कीर्तन के माध्यम से अच्छी बारिश एवम बूंदी के 

सर्वांगीण विकास एवम खुशहाली की श्री भवानी शंकर महादेव से आराधना करेंगे|