टैक्स बार एसोसिएशन की दी इंस्टिट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया कोटा चैप्टर के साथ बंसत विहार स्थित सीएमए भवन में केंद्रीय बजट पर सेमिनार आयोजित हुई। सेमिनार में स्पीकर के रूप में सीए नीरज जैन व सीए देवेंद्र कटारिया ने भाग लिया। 

टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए ऋषभ मित्तल ने बताया कि इस साल आम चुनाव होने के कारण केंद्रीय बजट जुलाई में पेश हुआ। हर साल सरकार द्वारा बजट में इनकम टैक्स एवं जीएसटी कानून में कई बदलाव किए जाते हैं। इस सन्दर्भ में इनकम टैक्स में सीए नीरज जैन ने बताया कि सरकार एक बार फिर से विवाद से विश्वास स्कीम लाई है, जिसमें पुराने कर मामलों में ब्याज एवं पेनल्टी में कई छूट दी गई है। इसी कड़ी में जीएसटी में आई एमनेस्टी स्कीम के तहत ब्याज पेनल्टी की छूट पर सीए देवेंद्र कटारिया ने प्रकाश डाला। सचिव सीए हितेष दयानी ने सेमिनार में पधारे सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। सेमिनार में इनकम टैक्स चेयरमैन सीए अर्पित जैन, एसजीएसटी चेयरमैन एडवोकेट राजकुमार विजय, सीजीएसटी चेयरमैन सीए पुलकित बजारी, कोषाध्यक्ष सीए गोविन्द डूडी, एडवोकेट गोपाल जैन, सीएमए सत्यनारायण मित्तल, सीए मिलिंद विजयवर्गीय, एडवोकेट ओम बड़ोदिया, सीएमए आकाश अग्रवाल, सीए प्रियंक काबरा सहित 100 से अधिक सीए व कर विशेषज्ञ उपस्थित रहे।