चित्तौड़गढ़, 2 अगस्त। जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में शुक्रवार को समिति कक्ष में बस स्टेन्ड के सौन्दर्यकरण हेतु बैठक आयोजित की गई। जिला कलक्टर ने राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के बस स्टेण्ड का सौदर्यकरण करने हेतु नगर विकास न्यास एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहयोग से डीपीआर व एस्टीमेट तैयार करने के मुख्य प्रबन्धक, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम को निर्देश दिए।उन्होंने रोडवेज बस स्टेण्ड पर महिला एवं पुरुष शौचालयों की साफ-सफाई, दीवारों की रंगाई पुताई एवंं बस स्टेण्ड पर दुकानदरो को साफ सफाई रखने हेतु पाबंद करने सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के मुख्य प्रबन्धक, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम को निर्देश देते हुए कहा कि इन कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही न बरते। बैठक में जिला उद्योग केंद्र के सहायक निदेशक मोहित सिंह, नगर नगर विकास न्यास के सचिव राजेश मेवाड़ा, नगर परिषद की आयुक्त रविंद्र यादव, हिंदुस्तान सिंह एवं बिरला सीमेंट वर्क के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं