जयपुर के होटल रामबाग पैलेस में आयोजित 16वे वित्त आयोग के चेयरमैन श्री अरविंद जी पनगड़िया की अध्यक्षता में बैठक राज्य की विभिन्न नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों के साथ नगरीय निकायों में नवीन सुझाव,आर्थिक स्थिति,विकास कार्यों,नवाचार, आदि पर विचार विमर्श जाने हेतु संवाद किए जाने के क्रम में भारत सरकार के वित मंत्रालय द्वारा गठित आयोग की बैठक में पूरे राजस्थान से नगर निकाय के 12 जनप्रतिनिधियो को आमंत्रित किया गया जिसमे रावतभाटा नगरपालिका अध्यक्ष मधुकंवर हाड़ा ने भी बैठक में हिस्सा लिया स्थानीय निकाय निर्देशालाय की और से आयोग को सुझाव दिए गए,ग्रामीण क्षेत्रों के शहरी क्षेत्रों में शामिल होने पर उस आधार पर राशि की गणना हो, स्टेट जीडीपी के दर से वृद्धि करके संपति वसूल करने को अनिवार्यता इसी आधार पर निकायों को मिलती है अनुदान राशि इन बिना अनिवार्य प्रावधानों के राशि जारी करने की मांग,15वे वित्त आयोग के तहत डाटा अपलोड होते है,ठोस कचरा प्रबंधन सहित कई मांगे निकाय के जनप्रतिनिधियों कि और से आयोग से की गई रावतभाटा नगरपालिका चेयरमैन मधुकंवर हाड़ा ने भी अपने अमूल्य सुझाव दिए और रावतभाटा शहर के विकास हेतु 15वे वित्त आयोग की राशि आवंटन करने,ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं कचरा प्रसंस्करण हेतु भूमि आवंटन एवम विकास कार्य,रावतभाटा नगर वासियों के लिए पट्टा मिलने में आने वाली विभिन्न अड़चनों को दूर करने,राणा प्रताप सागर को पर्यटन को दृष्टि से विकसित करने,पालिका क्षेत्र में नवीन आवासीय योजना विकसित करने,पुरानी सेवरीज लाइन को दुरुस्त करने का कार्य,रावतभाटा नगर में सब्जी मंडी,बस स्टाप,यात्री प्रतीक्षालय निर्माण,शमशान एवम कब्रिस्थान में विकास कार्य,राणा पूंजा स्टेडियम में क्रिकेट एवम फुटबाल स्टेडियम निर्माण कार्य,नगर के सभी चौराहों का सोंद्रीकरण,रावतभाटा के सभी स्वागत द्वार बनाने का कार्य सहित नगर के विकास के लिए कई सुझाव एवम मांग पत्र आयोग के चेयरमैन को दिए इस दौरान बैठक 16वे वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगड़िया,स्वायत शासन विभाग के निदेशक एवं संयुक्त सचिव सुरेश कुमार ओला,रावतभाटा नगरपालिका अध्यक्ष मधु कंवर हाड़ा,जयपुर नगर निगम महापौर सौम्या गुर्जर,जोधपुर नगर निगम महापौर वनीता सेठ,उदयपुर महापौर गोविंद सिंह टांक,अनूपगढ़ नगर परिषद सभापति प्रियंका बैलान,आसींद नगरपालिका सभापति देवीलाल साहू,भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेंद्र सिंह हाड़ा,नगरपालिका रावतभाटा कनिष्ठ लिपिक चौथमल शर्मा उपस्थित रहे!!

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं