कोटा /- राजस्थान प्रदेश कोंग्रेस कमेटी के निर्देशनुसार आज दिनाँक 02/08/2024 को ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी ब्लॉक बी कोटा उत्तर व कॉंग्रेस जन के द्वारा आज भीमगंज मंडी थाने के पास स्टेशन रोड कोटा ज. पर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। जिसे राजस्थान की वर्तमान भाजपा सरकार के द्वारा की जा रही अघोषित बिजली कटौती। तथा बिजली की दरों में व स्थाई शुल्क में बढ़ोतरी,साथ ही पेय जल व्यवस्था को लेकर, जनता को मूल भूत सुविधा प्रदान करने को लेकर, बढ़ते अपराध, चोपट कानून व्यवस्था, महिला सुरक्षा इन सभी मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया । जिसमें नन्द किशोर शर्मा पार्षद, हमीद गौड़ पार्षद, अब्दुल लतीफ पूर्व सहवरत पार्षद,किशन मालव पूर्व सहवरत पार्षद,विमल कुमार पार्षद, उमर सी आई डी पूर्व पार्षद तथा मंजू चौधरी, रज़िया जी,सुशीला शुक्ला जी ,राजू मठोलिया, दिनेश मीणा जी,अजय नगर जी नरेश मंगराज,मिन्नू जी,अजय नकवाल, अंकित देवड़ा,रईस भाई,रामु बागड़ी,रामकुमार पचौरी, अब्दुल रशीद,जेलिया जी,रफीक भाई अंशु तिवारीजी,मनोज वर्मा,राणा,संकल्प चौधरी,बहादुर जी,दिलीप जी,आकाश, सन्नी,गोलू,अरुण,मनीष,राहुल,संजय, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। ओर सभी ने ये आह्वान किया कि कॉंग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता राजस्थान की जनता के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर साथ खड़ा है