Honor Magic 6 Pro स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। इसे केवल एक ही स्टोरेज वेरिएंट में लाया गया है। फोन के लिए पहली सेल 15 अगस्त से अमेजन और कंपनी की ऑफिशियल साइट पर लाइव होगी। इसमें वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5600 mAh की बैटरी दी गई है। इसमें 180MP कैमरा बैक पैनल पर मिल रहा है।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

Honor ने भारत में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किया है। Honor Magic 6 Pro के नाम से लाए गए फोन को केवल एक ही स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है। ब्रांड के फ्लैगशिप फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट और 5,600mAh की बैटरी बैटरी जैसी खूबियां दी गईं हैं। फोन के लिए 15 अगस्त से अमेजन पर सेल लाइव होगी।

भारत में Honor Magic 6 Pro की कीमत

Honor Magic 6 Pro केवल एक ही स्टोरेज वेरिएंट में आया है। 12GB+ 512GB मॉडल की कीमत 89,999 रुपये तय की गई है। स्मार्टफोन ब्लैक और ईपी ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। ऑनर मैजिक 6 प्रो की पहली बिक्री 15 अगस्त को Amazon, मेनलाइन स्टोर्स और Honor के ई-स्टोर पर होगी। नए स्मार्टफोन के लिए 7,500 रुपये प्रति महीने की नो-कॉस्ट EMI का विकल्प है।

डिस्प्ले: लेटेस्ट स्मार्टफोन में 6.8 इंच OLED 120Hz कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है, जो 120hz अडैप्टिव डायनेमिक रिफ्रेश रेट और 5,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। इसमें डॉल्बी विजन और ऑनर का नैनो क्रिस्टल शील्ड भी है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह स्क्रीन को गिरने से बचाता है।