बूंदी। केशोरायपाटन विधायक सीएल प्रेमी ने गुरूवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा क्षेत्र केशोरायपाटन के केशोराय भगवान मंदिर, कमलेश्वर महादेव मंदिर और बीजासन माताजी के मंदिर के जीर्णाेद्वार का मामला पुरजोर तरीके से उठाया। जिस पर देवस्थान विभाग मंत्री जोराराम कुमावत ने सदन को अवगत करवाया है कि केशोराय भगवान मंदिर का जीर्णाेद्वार कार्य शीघ्र आरम्भ किया जायेगा तथा इन्द्रगढ में बीजासन माताजी मंदिर में रोपवे के लिए डीपीआर बनाकर जल्द ही कार्य आरम्भ करवा दिया जायेगा। प्रश्नकाल में विधायक सीएल प्रेमी बैरवा ने देवस्थान मंत्री से प्रश्न किया की केशोरायपाटन में कितने मंदिर पंजीकृत है विगत 5 वर्षाे से इन मंदिरो से सरकार को कितनी आय हुई तथा इन भूमियो पर किन-किन का अतिक्रमण है इसके साथ ही विधायक प्रेमी ने देवस्थान मंत्री से प्रश्न किया की केशोराय भगवान का मंदिर क्षतिग्रस्त हो चुका है जिसका जीर्णाेद्वार कार्य अभी तक आरम्भ नही हुआ है, विधायक प्रेमी ने देवस्थान मंत्री से कहा कि केशोराय भगवान के मंदिर के गुम्बद से पत्थर टूट कर नीचे गिर रहे है जिसकी शीघ्र मरम्मत किया जाना आवश्यक है। साथ ही प्रेमी ने राज्य सरकार से कमलेश्वर महादेव मंदिर का जीर्णाेद्वार करने एवं इन्द्रगढ माता जी रोपवे का निर्माण कार्य जल्द आरम्भ करने की मांग की। सदन में देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया की केशोरायपाटन में कुल 2 मंदिर राजकीय प्रत्यक्ष प्रभार मंदिर श्री केशवरायजी के.पाटन एवं राजकीय आत्म निर्भर मन्दिर श्री राधा दामोदर जी के.पाटन देवस्थान विभाग द्वारा प्रबंधित एवं नियंत्रित है। विगत 5 वर्षों में केशोराय भगवान मंदिर से भेंट और कृषि भूमि से क्रमशः 348296 रूपये एवं 813500 रूपये की आय हुई। राजकीय प्रत्यक्ष प्रभार मंदिर श्री केशवरायजी के.पाटन में बजट घोषणा संख्या 69 वर्ष 2017-18 की क्रियान्विति के क्रम में स्वीकृति क्रमांक प.4(4)2017 दिनांक 23.05.2017 के द्वारा 546.75 लाख की स्वीकृति जारी की गई। उक्त स्वीकृति के क्रम में वित्तीय वर्ष 2019-2020 में पत्र क्रमांक प.4(2)2020 दिनांक 29.07.2020 के द्वारा कार्यकारी एजेन्सी निदेशक, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग को कार्य करने के लिए 150 लाख का बजट स्वीकृत किया गया है। वित्तीय वर्ष 2023-2024 में बजट घोषणा संख्या 397 के तहत राजकीय प्रत्यक्ष प्रभार मंदिर श्री केशवरायजी के.पाटन एवं राजकीय आत्म निर्भर मन्दिर श्री राधा दामोदर जी के.पाटन हेतु उक्त दोनों मंदिरों में पोशाक, रंग-रोगन एवं मरम्मत के लिए राशि 1.00-1.00 लाख का बजट स्वीकृत किया गया है। मंदिर श्री केशवरायजी की 399.1 हैक्टर भूमि है, मन्दिर श्री राधा दामोदर जी के नाम से कोई भूमि दर्ज नहीं है। विधानसभा क्षेत्र केशोरायपाटन में विभाग के मंदिरों के पास मंदिर श्री केशवरायजी के.पाटन की 5 आवासीयएवं व्यावसायिक सम्पत्तियां और मन्दिर श्री राधा दामोदर जी की 1 व्यावसायिक सम्पत्ति है। जिन पर कोई अतिक्रमण नहीं है। राजकीय प्रत्यक्ष प्रभार मंदिर श्री केशवरायजी भगवान के.पाटन के लिए राजस्थान सरकार द्वारा परिवर्तित बजट 2024-2025 दिनांक 10.07.2024 की घोषणा अनुसार 38/3 में मंदिर श्री केशवरायजी के.पाटन जिला बूंदी का चयन मंदिर, सौन्दर्यकरण व  आधारभूत सुविधाओं को विकसित करने के लिए किया गया है। जिसका निर्माण कार्य जल्द आरम्भ करवा दिया जायेगा।