राजस्थान के कई जिलों में बीती रात से भी बारिश का दौर जारी है. इससे जन-जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है. सबसे ज्यादा खराब हालात राजधानी जयपुर की है. जहां बीती रात से हो रही तेज बारिश ने 12 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जयपुर में बारिश के कारण जगह-जगह जलजमाव हो गया है. शहर के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. कई जगह सड़क धंस गई है. रेलवे ट्रैक के साथ-साथ एयरपोर्ट पर भी पानी जमा हो गया है. कई रिहायशी कॉलोनियां भी डूब गई है. वहीं विश्वकर्मा थाना क्षेत्र में एक मकान के बेसमेंट में बारिश का पानी घुसने से एक नाबालिग समेत तीन लोगों की डूबने से मौत हो गयी. बारिश और जलजमाव के कारण शहर की नारकीय स्थिति से लोग बुरी तरह से परेशान है. दूसरी ओर भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने जयपुर की नारकीय स्थिति के लिए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले हवामहल विधानसभा क्षेत्र के विधायक बालमुकुंद आचार्य ने बारिश के बाद उपजे हालात के भी गहलोत सरकार को जिम्मेदार बताया है.  दरअसल जयपुर में बारिश से बिगड़े हालातों पर भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा पूर्ववर्ती सरकार के सही तरीके से काम नहीं करने की वजह से शहर में जगह-जगह पानी भर गया है. पिछली सरकार के समय सड़कों के निर्माण, नालियों के निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार किया गया, जिससे हालात ये है